गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया स्टील के नाम से धोखाधड़ी करनें वाला बिहार के नालंदा से गिरफ्तार

Share This News
मोंगिया स्टील के नाम पर साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के नालंदा कतरीसराय से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम पुलिस आरोपी को गिरिडीह लेकर आई और पुराना पुलिस लाइन में पूछताछ की गई। बताया गया कि मोंगिया ग्रुप के निदेशक प्रवीण कुमार के आवेदन के आधार पर गिरिडीह साइबर थाने में साइबर अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।

आवेदन के आलोक में ग्रेडियस कि नहीं एसआईटी का गठन किया और जांच पड़ताल करने के बाद साइबर थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल के नेतृत्व में टीम को बिहार के नालंदा रवाना किया कि वहां पहुंचकर आरोपी अमित कुमार को दबोच कर गिरिडीह ले आई अमित के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल फोन सेट,3 एटीएम,1 आधार कार्ड,1 पेन कार्ड और 6 सिम कार्ड बरामद किया।
इसको लेकर रविवार शाम पुलिस लाइन में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने एक प्रेस वार्ता की। मौके पर साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।बताया गया कि आरोपी फर्जी सिम के सहारे ऐप का निर्माण कर मोंगिया स्टील के कई राज्यों के ग्राहकों से ठगी कर रहा था।