गिरिडीह झारखण्ड

मोंगिया स्टील फैक्ट्री भ्रमण कर विद्यार्थियों ने ली प्रोडक्शन की जानकारी

Share This News

मोंगिया स्टील लिमिटेड के मुख्य कार्यालय में राज्य सम्पोषित +2 उच्च विधालय, गाण्डेय, गिरिडीह का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 100 छात्र एवं छात्राए के अलावा स्कूल के 3 शिक्षक शामिल हुए। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने बच्चों को संबोधित किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरु हुआ जो कि शाम तक चला। इस दौरान मेकनिकल इंजिनियर अमितेंद्र कुमार ने पूरे फैक्ट्री का भ्रमण कराया एवं सरिया बनने की पूरी जानकारी बच्चों के साथ साझा की । जहाँ बच्चें काफी उत्साहित नजर आए।
सभा को संबोधित करते हुए, डॉ० मोंगिया ने कहा कि समीप के स्कूलों के बच्चों के लिए यह एक बेहतर ऑपशन है कि गिरिडीह शहर में काफी सारी बड़ी फैक्ट्रीयाँ लग चुकी है जिससे स्थानीय स्कूल के छात्रों को प्रशिक्षण प्राप्त करने में काफी सुविधा होती है। उनहोने कहा कि बच्चो को किताब में बहुत सारी जानकारियाँ मिल जाती है पर जो चीज बच्चें कम उम्र में आँखो से देखते है, वह उन्हें जीवन भर याद रहता है। उन्होनें कहा कि अनुशासन बहुत ही जरुरी है बच्चों के लिए । बच्चो को सुबह जल्दी उठना चाहिए, पढाई में ज्यादा – ज्यादा समय देना चाहिए, जितना हो सके मोबाईल से दुर रहना चाहिए, बड़ो का आदर करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मोंगिया स्टील की ओर से आदिल सिद्दीकी, रवि रंजन, अकाश सिन्हा, राजा भटाचार्य, एवं स्कूल की ओर से रिशी राज, जूही कुमारी एवं बसंती मरांडी शामिल थे।