मोंगिया स्टील के फ्री प्रमोशनल कैलेंडर के जून माह का हुआ लकी ड्रॉ
giridihupdatesComments Off on मोंगिया स्टील के फ्री प्रमोशनल कैलेंडर के जून माह का हुआ लकी ड्रॉ
Share This News
मोंगिया स्टील लिमिटेड के गिरिडीह स्तिथ मुख्य कार्यलय में मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा फ्री प्रमोशनल कैलेंडर 2021 जून माह का लकी ड्रॉ किया गया। लकी ड्रॉ में 50 विजेताओं को कूपन ड्रॉ के माध्यम से घोषित किया गया।
● कूपन न. #KL2829 को प्रथम पुरस्कार के रूप में Foreign tour
● कूपन न. #UV2608 को द्वितीय पुरस्कार के रूप में Refrigerator
● कूपन न. #WX806 को तृतीय पुरस्कार के रूप में LED टीवी
साथ ही अन्य 47 पुरस्कार की लिस्ट को मोंगिया स्टील के वेबसाइट और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है। इस दौरान डॉ मोंगिया ने कहा कि कोरोना महामारी को हम सभी लोगों को गंभीरता से लेना होगा साथ ही हम सभी को मिलकर इस महामारी से बचने के लिए कदम उठाने पड़ेंगे। दो गज के दूरी के साथ मास्क और सेनेटाइजर के प्रयोग करना है और सभी को कोरोना से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर कोरोना का टिका लगवाना है।
साथ ही उन्होंने ने कहा कि जिन लोगो ने कैलेंडर का रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाये।
जून माह के इस लकी ड्रॉ कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया के अलावा डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया और डायरेक्टर बलविंदर सिंह मौजूद थे।