Site icon GIRIDIH UPDATES

मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन के द्वारा अधिवक्ता संघ के भवन में कोविड सेंटर की हुई शुरुआत

Share This News
मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन और जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त प्रयास से गिरिडीह के अधिवक्ता भवन में ऑक्सीजन सपोर्टेड 10 बेड के कोविड सुविधा केंद्र का उद्घाटन मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया और अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नुकान्त के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान श्री मोंगिया ने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए इस कोविड सेंटर की शुरुआत की गई है, कुछ दिन पहले गिरिडीह के हरसिंगरायडीह में शुरू किए गए कोविड सेंटर में काफी लोगो को फायदा हुआ है जिसके बाद आज गिरिडीह के अधिवक्ता संघ के भवन में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ 10 बेड का कोविड सेंटर बनाया गया है। जिसमे आने वाले मरीजों को भोजन, दवाइयों के साथ अन्य सभी मेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध होगी। आने वाले समय में अगर बेड बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो आवश्यकता अनुसार बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
वहीं उद्घाटन के मौके पर संतपुरिया एलॉयस के डायरेक्टर बलविंदर सिंह सलूजा, बार काउंसिल के सहायक कोषाध्यक्ष ज्योति सिन्हा, झारखंड बार काउंसिल रांची के सदस्य परमेश्वर मंडल, राजीव कुमार, चंदन कुमार सिन्हा, विनोद कुमार विंदू, आदिल सिद्दीकी आदि लोग मौजूद थे।
Exit mobile version