Site icon GIRIDIH UPDATES

राज्य में चल रहे सभी विकास योजनाओं की कि गई मॉनिटरिंग, तेजी से सभी कार्यों को करने का दिया गया निर्देश

Share This News
डीआरडीओ के निर्देशक आलोक कुमार के अध्यक्षता में गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास के कामों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया। आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री गरीब कल्याण अभियान, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार आदि सभी योजना गिरिडीह प्रखंड में संचालित है। इसके अंतर्गत डोभा, कुआं, तालाब, बिरसा हरित क्रांति योजना, नीलांबर पीताम्बर जल संरक्षण योजना, व अन्य विकास योजनाओं को सुचारू रूप से काम करवाना है। सभी कार्यों का सही रूप से कार्य स्थल पर पहुंच कर मॉनिटरिंग उसका, अनुसरण करने का सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत से आ रही शिकायतों को दुरुस्त करने की बात कही गई।

इसके अलावे प्रत्येक कामों का ऑफिस में रिकॉर्ड रखने का भी निर्देश दिया गया। बताया गया कि आने वाले दिनों में संबंधित कार्य योजनाओं के पदाधिकारी जिले पहुंचकर निरीक्षण कर सकते हैं। इसलिए हर कीमत पर सभी कामों को पूरा करना है। कार्यस्थल पर पेयजल, मेडिकल किट, छाया की व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने का भी निर्देश पंचायत सेवक, बीपीओ व रोजगार सेवक को दिया गया। बैठक में रिजेक्ट ट्रांजैक्शन कम से कम करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे मजदूरों की समस्या को पूरा करने का निर्देश व सही रूप से मजदूरों को राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ताकि मजदूरों का पलायन ना हो सके। महिलाओं को 100% मेट पूरा करने को कहा गया। बताया गया कि खर्च ज्यादा करना है व योजना हर हाल में पूरा करना है। इन सभी योजनाओं के अलावे राष्ट्रीय बागवानी मिशन, दलहन, तिलहन, जल छाजन, पशुपालन, खेती संबंधित सभी योजना आवास योजना को भी गति देने की बात कही। साथ ही 18-19 और 19-20 वर्ष के लिस्ट में नाम आए सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचे। अंबेडकर आवास, इंदिरा आवास का भी लोगों को फायदा मिले आदि विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर गिरिडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार, परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार,पंकज दुबे, बीपीओ भिखदेव पासवान,हेमलता कुमारी, सहायक अभियंता वीरेंद्र मुर्मू, कनीय अभियंता मनोज कुमार,आनंद कुमार दास,रूपेश कुमार, के अलावे प्रखंड के पंचायत सेवक रोजगार सेवक जनसेवक आदि लोग उपस्थित थे।
Exit mobile version