Site icon GIRIDIH UPDATES

मानसून आया बीमारियां भी साथ लाया, जाने बचाव के तरीके

Share This News
कोरोना के बीच बारिश के मौसम में बीमारियां बिन बुलाए मेहमान की तरह दस्तक देती हैं। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव और गंदगी होने से मच्छर और खतरनाक बैक्टीरिया जन्म ले लेते हैं। पानी और हवा के जरिए ये बैक्टीरिया खाने तक और फिर उसके जरिए हमारे शरीर में पहुंचते हैं। इससे हम बुखार और फ्लू जैसी बीमारियों की जकड़ में आ जाते हैं।
मौसम बदलने के साथ वातावरण में आए कीटाणुओं से होने वाले बुखार को वायरल कहते हैं। ये हवा और पानी के जरिए फैलते हैं। सामान्य बुखार किस तरह का है, ये वायरस के प्रकार पर निर्भर करता है।
वैसे तो इसमें सिर्फ बुखार ही आता है, लेकिन कुछ लोगों को खांसी और जोड़ों में दर्द भी हो सकता है, लेकिन ये फ्लू, डेंगू या चिकनगुनिया नहीं होते हैं। यह बुखार तीन से सात दिनों तक रह सकता है। इसकी मियाद वायरस पर निर्भर करती है। कोरोना काल में अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
*बचाव के तरीके*
●घरों को साफ रखें, कूलर, गड्ढे, गमलों और टायर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी न इकट्ठा होने दें।
●पूरी बाजू के कपड़े पहनें। खासतौर पर बच्चों के लिए इस बात का ध्यान रखें।
●मच्छरदानी का उपयोग या मच्छर भगाने वाली छोटी मशीन या क्रीम आदि का उपयोग करना चाहिए।
●यदि कहीं पानी इकट्ठा हो रहा हो तो उसमें कीटनाशक या मिट्टी का तेल डालना चाहिए।
●साफ-सफाई से बनी चीजें ही खाएं।
●पानी उबाल कर या फिल्टर वाटर ही पिएं।
Exit mobile version