गिरिडीह झारखण्ड

प्रसव के बाद चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर लगाया लापरवाही करने का आरोप

Share This News

गिरिडीह में चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक मां बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही बरतने ने का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतका की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह निवासी रंजीत कुमार यादव की पत्नी कालिका देवी (28वर्ष ) के रूप में की गई।

इस बाबत मृतका के परिजनों ने बताया की उन्होंने बताया शुक्रवार की सुबह 10 बजे कालिका देवी को इलाज के लिए पचंबा थाना के सामने संचालित पार्वती फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर 1.30 उसे बच्ची हुई। घर परिवार में खुशी का माहौल था। इसी बीच कल रात करीब 1बजे अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने कलिका देवी के इलाज में लापरवाही बरत दी, जिसके बाद अचानक उसका पेट फूलने लगा आनन-फानन में अस्पताल के प्रबंधक ने रेफर कर दिया, लेकिन इसी बीच दोनों की मौत हो गई।

घटना के बाद अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व नर्स अस्पताल छोड़ कर फराऱ हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पंचबा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने जब मामले की जांच-पड़ताल शुरू की तो अस्पताल के प्रबंधक पचम्बा थाना पहुंचे। इधर घटना के बाद मृतका के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।