Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में पुआल के कुंभा में सो रहे थे मां-बेटा, आग लगने से जिंदा जले

Share This News

गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जिलिमटांड़ गांव में शुक्रवार रात खलिहान में लगी आग में मां और बेटे की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय नुनिया देवी और उसके बेटे बाबूचांद मुर्मू के रूप में हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों साथ में खिलहान में पुआल के कुंभा में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए पास में लकड़ियों का अलाव जलाकर रखा गया था। रात में अलाव की आग पुआल में लग गई, जिससे कुंभा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

आग इतनी तेजी से फैली कि मां-बेटा कुंभा से बाहर नहीं निकल सके और न ही किसी को मदद के लिए पुकार पाए। आग की लपटों ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Exit mobile version