गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र के पपरवांटाड़ एवं बनियाडीह में नम आंखों से दी गयी जगत जननी मां दुर्गे को विदाई

Share This News

गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र स्थित पपरवांटाड़ एवं बनियाडीह में जगत जननी मां दुर्गे का विसर्जन सोमवार को किया गया। इस दौरान सेंकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं महिलाओं ने मां की कोछ भराई कर सिंदूर दान किया और आपस में सिंदूर की होली भी खेली। चार दिनों के चहल पहल के बाद लोगों ने नम आंखों से मां दुर्गे को विदा किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चौकसी व्यवस्था के साथ- साथ विसर्जन तालाब तक पहुंची। और पूरे शांति सोहार्द के साथ इस वर्ष के दुर्गा पूजा के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन किया गया।

पूजा को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष ओपन काष्ट सीसीएल मैनेजर , सचिव प्रशांत कुमार , कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर साव, पपरवांटाड़ पुजा कमेटी के दिलिप राम,कमल चंद साहू , शिवनाथ साव, हरगौरी साव , अर्जुन रवानी, तेजपाल मंडल , मुकेश साव, गोपाल विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, सूरज साव, विरेन्द्र मंडल, सोमनाथ पाल, राजेन्द्र पंडित, रमेश कधंवे, पिंटू राम, अविनाश कंधवे,कन्हैया सिंह, सुधीर विश्वकर्मा, पवन राय, अनील ठाकुर, जगत पासवान, गनेश ठाकुर, संजय राम ,बासुदेव साहु, दशरथ मंडल, बिरजु कुमार, पुजारी रामु पाण्डे, मुरारी पांडे, पंकज पांडेय समेत कई लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।