गिरिडीह झारखण्ड

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने अपने परिवार के साथ डाला अपना वोट, लोगों से की मतदान की अपील

Share This News

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान श्री चौधरी ने पत्नी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी और बेटे पीयूष चौधरी के साथ रजरप्पा के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला है। सोमवार को वे सभी एक साथ अपने घर से निकले और कुछ ही दूर पर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया।

इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की लहर चल रही है। हर मतदाता पूरे जोश में है। इस बार भी भाजपा और उनके गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और सबसे पहले जिम्मेदारी मतदान करना है।