गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली श्रुति को सांसद ने किया सम्मानित

Share This News

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली गिरिडीह की बेटी श्रुति कुमारी को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने 15 जून की देरशाम सम्मानित किया।

श्री चौधरी गिरिडीह के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित उनके आवास पहुंचे और गुलदस्ता भेंटकर श्रुति और उसके पूरे परिवार को बधाई दी। इस दौरान उनके साथ लोजपा नेता राजकुमार राज और सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने भी श्रुति को सम्मानित किया।

मौके पर सांसद ने श्रुति के पिता डॉ परमांशु अग्रवाल, चाचा पप्पू मोदी सहित पूरे परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित कर इलाके का नाम रोशन किया है यह गर्व की बात है।