गिरिडीह। दुर्गा पूजा के मद्देनजर बुधवार को परिषदन भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव को बैठने की जगह नहीं मिली। जिसके बाद वह नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए और अपनी नाराज़गी का इजहार किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह शांति समिति की बैठक नहीं बल्कि पार्टी विशेष की बैठक लग रही है। उन्होंने खुद को बैठक में उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ना तो उन्हे बैठने के लिए कुर्सी दी गई और ना ही किसी ने बैठने के लिए कहा।
कहा कि जब बैठक में बैठने तक की व्यवस्था नहीं की जाती है तो ऐसा बैठक बुलाने का क्या फायदा। कहा एक सांसद प्रतिनिधि को बैठक में बुलाकर बैठने की जगह नहीं देना यह दर्शाता है कि बैठक विशेष दल के लिए था।