एमपीएल को कोयला भेजने के विरोध में गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र में चल रहे धरना कार्यक्रम में आज भाकपा माले तथा एआईसीसीटू ने शिरकत करते हुए कहा कि, सीसीएल का यह निर्णय स्थानीय गरीबों के खिलाफ लागू किया गया है। इसलिए इसे तत्काल वापस लेकर स्थानीय गरीब बेरोजगारों के रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी नेता राजेश कुमार यादव तथा राजेश सिन्हा ने कहा कि स्थानीय हजारों लोगों का रोजगार यहां लोकल सेल चालू रहने से मिला करता था, जो फिलहाल बंद है। यहां होने वाले कोयला उत्पादन का एक निश्चित हिस्सा लंबे अरसे से लोकल सेल के माध्यम से डिस्पैच हो रहा था, ताकि स्थानीय विस्थापित एवं गरीबों को रोजगार मिल सके। लेकिन सीसीएल द्वारा एमपीएल को कोयला भेजने के अविवेक पूर्ण निर्णय से गरीबों की रोजी छिनने का पूरा खतरा मंडरा रहा है।
इधर गिरिडीह कोलियरी बचाओ संघर्ष मंच के बैनर तले चल रहे धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंपू यादव, राजेंद्र यादव, कमल चंद साहू तथा राजेंद्र राय ने कहा कि यह लड़ाई इस क्षेत्र पर आम लोगों के हक की लड़ाई है। इसलिए सीसीएल को एमपीएल को कोयला भेजना कि अपना निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए इसे तत्काल वापस लेना चाहिए। सीसीएल के बाद स्थानीय लोगों को नौकरी और उनका हक नहीं दे सकी तो उनके रोजगार के अधिकार को भी नहीं छीन सकती है।
आज के आंदोलन में मुख्य रूप से ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कंपू यादव, कमल चंद साहू, राजेंद्र राय, राजेंद्र यादव, मो0 असलम, संतोष यादव, बाली यादव, सुधाकर यादव, अरुण यादव, नितेश सिंह, रोशन सिंह, प्यारे खान, दीपक राम, प्रकाश मंडल, बबलू सिंह सहित मोइन अंसारी, डिलचंद तुरी, राजेंद्र हजाम, सिकंदर हजाम, सोरेन चौड़े, मनोज हांसदा, प्रधान टुडू, नसीम अंसारी, जाहिद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, दुलारचंद ठाकुर, रिजवान अंसारी, मकसूद अंसारी, गुरुचरण दास, आशिक अंसारी, धनराज तुरी, प्रेम तुरी, देवानंद तुरी, महेश तुरी, नागेश्वर तुरी, मुख्तार अंसारी, दीपक तुरी, पंकज तुरी, मिथुन तुरी आदि मौजूद थे।