Site icon GIRIDIH UPDATES

टाटीझरिया में हुए सड़क हादसे के घायलों को मिला मुआवजा, 8 मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री ने सौंपा था 4 लाख रुपए का चेक

Share This News

गिरिडीह। हजारीबाग के टाटीझरिया में हुए सड़क हादसे में 35 घायलों में 24 गंभीर रूप से घायल सिख संगत को 50 हजार और सामान्य रूप से घायल 11 सिख संगत को 25 हजार का चेक गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के हाथो सौंपा गया। विदित हो कि 17 सितंबर को गिरिडीह से बस पर सवार होकर गिरिडीह सिख समाज के लोग रांची कीर्तन समागम में जा रहे थे। इस दौरान टाटीझरिया के पास बस अनियंत्रित होकर पुल में जा गिरी और इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए थे। इस घटना ने पूरे सिख समाज को झकझोर कर रख दिया था। बीते 22 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृत 8 परिवारों के परिजनों को रांची स्थित अपने आवास पर 4 लाख रुपए का का चेक सौंपा। वही आज गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में 35 घायलों को चेक प्रदान किया। कुल मिलाकर 46 लाख 75 हजार रुपए की राशि का चेक मृत और घायल परिवारों के बीच सोपा गया।

मुआवजा दिलाने को लेकर सदर विधायक श्री सोनू काफी प्रयासरत रहें। इस कार्य के लिए सिख समाज ने विधायक श्री सोनू की काफी सराहना की। इस मौके पर सदर विधायक श्री सोनू ने कहा की राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े पैमाने पर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे हेमंत सरकार की सोच यही है कि हर हाल में मृतकों और घायलों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करके उन्हें काफी खुशी मिलती है। इस दौरान प्रधान गुरुद्वारा के सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सदर विधायक श्री सोनू के प्रयास को लेकर कहा की मृतकों और घायलों के परिजनों को राहत देने का काफी बेहतर काम हेमंत सरकार और सदर विधायक सोनू द्वारा किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा में सिख सभा ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा को सिरोपा भेंटकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही मुआवजा दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता हरमिंदर सिंह बग्गा को भी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के द्वारा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। वही सरदार परमजीत सिंह छाबड़ा, और पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर गुरुद्वारा सिंह सभा के नरेंद्र सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह, राजू चावला, मंजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, अजिंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह सलूजा, समेत जेएमएम नेता सह वार्ड पार्षद सुमित कुमार, अभय सिंह,समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

इन घायलों को मिला मुआवजा

गंभीर रूप से घायलों में हरजीत कौर वाधवा, हरजिंदर कौर सलूजा, मनजीत कौर सलूजा, राजवीर सलूजा,
कवलजीत कौर, गुरमीत कौर, हरवंस कौर, अमरजीत कौर, हरमीत कौर, हरप्रीत सिंह, रंजीत कौर, परमजीत कौर, रमनदीप सिंह, जसलीन कौर बग्गा, डेजी दुआ, गुरमान सिंह, परमजीत कौर, प्रगट सिंह, प्रदीप कौर, सतप्रीत कौर, जसमीत सिंह, सुजेन्द्र कौर, मंजीत कौर, नवनीत कौर और सामान्य रूप से घायलों में नरेंद्र सिंह सलूजा, नमनप्रीत कौर सलूजा, गुरांश सिंह सलूजा, रजिंद्र कौर सलूजा, सनमीत सिंह बग्गा, परमजीत कौर, जसकीरत सिंह बग्गा, विश्वजीत सिंह, सरनजीत सिंह, ममता सलूजा साक्षी सलूजा को चेक प्रदान किया गया।

Exit mobile version