गिरिडीह झारखण्ड

मुहर्रम को लेकर गिरिडीह पुलिस-प्रशासन की सारी तैयारी पूरी

Share This News

गिरिडीह में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। मुहर्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं। दो दर्जन ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। वहीं सीआरपीएफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स समेत अन्य सुरक्षा बल को तैनात किया जा रहा है। डीएसपी संजय कुमार राणा ने बताया कि पूरे जिले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

पुलिस गश्ती तेज की गई है। मस्जिद, कर्बला व इमामबाड़ा के पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। चार कंपनी सीआरपीएफ एवं रैफ के जवान को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि दो दर्जन ड्रोन कैमरा पूरे गिरिडीह जिले में लगाया जा रहा है। छह-छह ड्रोन कैमरा नगर एवं पचंबा थाना क्षेत्र में लगाया जा रहा है। इसके अलावा 16 नए सीसीटीवी कैमरा नगर, मुफस्सिल एवं पचंबा थाना क्षेत्र में लगाया गया है। इसके अलावा कई स्थानों पर बैरिकेडिंग हो रही है। कई स्थानों पर नो इंट्री भी रहेगी।