गिरिडीह में मंगलवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जानेवाला मुहर्रम शांति और सौहार्द से बीत गया। देर संध्या मुहर्रम पर शहर और गांवों में बने प्रदर्शनीय मंच के सामने अखाड़ा खिलाड़ियों ने पारंपरिक हथियारों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कर्तब दिखाए। शहर के मौलाना आजाद चौक, शास्त्रीनगर मोड़, भंडारीडीह, व्हट्टी बाजार, मोहनपुर, बिशनपुर, पचंबा सहित कई स्थानों पर खिलाड़ियों को कर्तब दिखाने के लिए प्रदर्शनीय मंच बनाए गए थे।
जहां गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु समेत कई आलाधिकारियों ने शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान विभिन्न मोहल्लों से अखाड़ा टीमें पहुंची और बारी-बारी से अपने कर्तब दिखाए। इस बीच डंका प्रतियोगिता कर बेहतर डंकेबाज को सम्मानित भी किया गया। मुहर्रम पर शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी। हर प्रमुख चौक से लेकर संवेदनशील स्थानों पर जवानों की तैनाती रही।