नगर निगम गिरिडीह द्वारा शनिवार को बरमसिया स्थित अमृत चिल्ड्रेन पार्क में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत निगम क्षेत्र के सभी वार्डों से मिट्टी एकत्रित कर कलश में भरा गया।
इस कलश को अमृत वाटिका दिल्ली भेजा जाएगा। इस दौरान बरमसिया स्थित पार्क में शिलाफलकम स्थापित कर देश के अमर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा हाथ में मिट्टी के दीपक लेकर राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व समपर्ण का पंच प्राण शपथ लिया गया।
लोगों ने इस शिलाफलकम के साथ सेल्फी भी ली। बाद में वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत् उपनगर आयुक्त एवं उपस्थित लोगों के द्वारा पौधारोपन के साथ वीरों का वंदन भी किया गया तथा लोगों ने राष्ट्रध्वज को फहराकर राष्ट्रीय गान को गाया।
इस बाबत नगर निगम गिरिडीह की उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि हम सभी में राष्ट्रप्रेम की भावना सर्वोपरि है।