गिरिडीह झारखण्ड

फुटपाती दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम ने चलाया अभियान, कई स्थानों पर दुकानदारों और निगम के कर्मियों के बीच हुई नोकझोंक

Share This News

गिरिडीह नगर निगम की ओर से आज शहरी क्षेत्र में जहां-तन्हा फुटपाथ दुकान लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले फूटपाती दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के टावर चौक से लेकर कालीबाड़ी, मुस्लिम बाजार आदि इलाकों पर फुटपाती दुकानदारों को निगम के कर्मियों के द्वारा फटकार लगाई गई और जुर्माना वसूला गया.

इस दौरान शहरी क्षेत्र के टावर चौक के समीप कई दुकानदारों और निगम के कर्मचारियों के बीच जुर्माना की राशि को लेकर नोक – झोंक हो गयी. मामला बढ़ता देख नगर निगम के कर्मियों ने इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के जवानों के साथ शहरी क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया और फूटपाती दुकानदारों से जुर्माना वसूलते हुए सड़क पर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया गया.