Site icon GIRIDIH UPDATES

मुन्ना कुशवाहा बने जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

सर जेसी बोस प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्ति के मौके पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्थानीय उच्च विद्यालय पचंबा, बालिका उच्च विद्यालय, मकतपुर व प्लस टू गिरिडीह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। सेवानिवृत्ति के मौके पर स्कूल परिवार की ओर से उन्हें शॉल, मोमेंटो व अन्य उपहार सौंपा गया।

इस दौरान अपने सहकर्मियों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि स्कूल परिवार की ओर से उनके लिए इस प्रकार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वहीं विभागीय आदेश के बाद शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि आज उन्हें एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। यह विद्यालय झारखंड के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के साथ बहुत बड़ी संख्या में छात्राओं का विद्यालय है। वह विद्यालय की गरिमा को और ऊंचा ले जाने व छात्राओं के हित को सर्वोपरि में रखकर विद्यालय परिवार के सहयोग से कार्य करेंगे।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version