Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में 15 हज़ार रुपए के लिए गोलगप्पा विक्रेता की हत्या

Share This News

गिरिडीह में 15 हजार रुपया बकाए को लेकर पिटाई में एक गोलगप्पा विक्रेता बासुदेव साव की मौत हो गई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बंदरकुप्पी की है। मृतक गोलगप्पा विक्रेता इसी गांव का रहने वाला 55 वर्षीय बासुदेव साव था। इस मामले में हत्या का आरोप अजीत पांडेय, प्रभाकर पांडेय दोनों के पिता बिष्णु पांडेय, डिलो साव पर लगा है।

बताया जाता है कि लॉकडाउन के समय मकान बनाने के लिए बासुदेव के पुत्र सुजीत साव ने 50 हजार रुपया कर्ज लिया था। इसका ब्याज भी समय समय पर देता था। इस बीच उसने 35 हजार रुपया वापस कर दिया, अब 15 हजार रुपया बाकी बचा था। इस रकम के लिए बासुदेव के साथ मारपीट की गई जिससे अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

Exit mobile version