अरगाघाट CH कंपाउंड में ब्राह्मण महासंघ का एक विशेष बैठक आयोजित कर मुस्कान हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए हुई चर्चा
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह के अरगाघाट स्थित CH कंपाउंड परिसर में ब्राह्मण महासंघ की एक विशेष बैठक, मुस्कान कुमारी पिता श्री दिनेश पांडेय ,की निर्मम हत्या को लेकर हुई । बैठक में गिरिडीह के अलावे कोडरमा, हज़ारीबाग़, देवघर, धनबाद एवं अन्य जिला के सदस्य गण उपस्थित हुए ।जिसमे मुस्कान की हत्या से संबन्धित अनुसंधान में पुलिस प्रसाशन द्वारा चल रहे गुनहगारों की खोज, क्रियाविधि पर चर्चा हुई एवं समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान महासंघ के दीपक उपाध्याय ने गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मोबाईल से सम्पर्क कर जाँच प्रक्रिया की प्रगति पर बातचीत किया गया। बताया गया कि उपायुक्त महोदय से संतोषप्रद वार्ता हुई एवं आश्वस्त दिया गया कि इस मामले पर किसी तरह की कोताही नहीं होने दिया जायेगा। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से भी सम्पर्क स्थापित कर मामले की जानकारी लिया गया। एसडीपीओ ने मृतक के परिजन एवं महासंघ सदस्यों को भरोसा दिलाया कि इस मामले की जाँच पूर्ण रूप से निष्पक्ष भाव से होगा। जिसके लिए वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जाँच करवाने का आश्वासन दिया। महासंघ ने यह निर्णय लिया कि कल फिर एक बार महासंघ की एक शिष्टमंडल उपायुक्त महोदय से मिलकर मामले की जांच को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक के अंत में पूर्व मृतात्मा की शान्ति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में मुख्य रूप से दीपक उपाध्याय,आत्मानंद पांडेय, आदित्य कुमार पांडेय, नारायण पांडेय,शशिधर पांडेय , अरुण पांडेय, मुकेश पांडेय, आशुतोष तिवारी,विकास पांडेय, कमल पांडेय, राम रंजन, संदीप कुमार पांडेय, राजेश सिन्हा, विनीत कुमार, संजीव सिंह, त्रिभुवन पांडेय, विवेकानन्द पाण्डेय, मनोज पांडेय, विनय पांडेय, कृष्णा पांडेय, सरस सुमन शास्त्री, अमित पांडेय, प्रमोद पाण्डेय,आशुतोष तिवारी,रविन्द्र पांडेय,देवेन्द्र पांडेय,दीपक पांडेय,गिरिजानन्दन पांडेय,मणिकांत पांडेय,फाल्गुनी पांडेय,उत्तम पांडेय,गणेश पांडेय,रिन्कू पांडेय,वीरेंद्र पांडेय,रुपेश पांडेय,आलोक पांडेय आदि सैकड़ों ब्राह्मण उपस्थित थे।