गिरिडीह झारखण्ड

मुस्कान कुमारी की हत्या के विरोध में ब्राह्मण महासंघ ने उपायुक्त से भेंट कर उचित कार्रवाई की मांग की

Share This News

गिरिडीह ब्राह्मण महासंघ का एक शिष्टमंडल मंगलवार को समाहरणालय में गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिले।इस दौरान ब्राह्मण महासंघ ने विगत 5 दिसम्बर को हुए नाबालिग मुस्कान कुमारी की हत्या में शामिल आरोपियों को कठोर दंड और मुस्कान को न्याय दिलाने के लिए मिले।


मालूम हो कि बीते 5 दिसम्बर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह टोला मेग्जिनिया पहाड़ के नीचे से मुस्कान कुमारी का शव पेड़ से लटकता मिला था। मुस्कान कुमारी लगभग 15 दिनों से न्यू बरगंडा गिरिडीह में अपने चाचा के यहां रहकर विद्या कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही थी। मुस्कान कुमारी के परिवार वालों का कहना है कि मुस्कान कुमारी मेघावी छात्रा थी।जिस प्रकार से यह घटना हुई है उससे यह प्रतीत होता है कि किसी ने गलत तरीके से मुस्कान कुमारी की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है।ब्राह्मण महासंघ ने पीड़ित परिवार के परिजन के साथ उपायुक्त से मिलकर इस जघन्य घटना का उद्भेदन कर पीड़ित परिवार को न्याय की मांग किया है।और एक सप्ताह के अंदर दोषी व्यक्तियों की विरुद्ध कार्रवाई का मांग किया है। बताया गया कि अगर एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नही हुई तो महासंघ आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
इस घटना के संबंध में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन से बात कर जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।साथ ही पुलिस पदाधिकारी से बात कर दोषी व्यक्तियों खोजने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन करके उचित कार्रवाई किया जाएगा।


मौके पर दीपक उपाध्याय,शशिधर पांडेय,बासुदेव पाण्डेय,डिलो पांडेय,रामचंद्र पांडेय,मोतीलाल उपाध्याय,विकास पांडेय,मुकेश पांडेय,भोला पाठक,आशुतोष तिवारी,जितेन्द्र पांडेय,अशोक पांडेय,राम रंजन,विपिन तिवारी,बिनोद पांडेय,त्रिभुवन पांडेय,योगेन्द्र पांडेय,युगल किशोर पांडेय,योगेश मिश्रा,चंदन पांडेय,निरंजन पांडेय,विवेकानंद पांडेय,पुस्पेश कुमार पांडेय,आनन्द कुमार पांडेय,प्रवीण कुमार पांडेय,जयकांत पांडेय,आनन्द कुमार पांडेय,निवास कुमार,रामजी पांडेय,राजेश कुमार पण्डा,चंद्र शेखर पांडेय,अमित पांडेय,सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।