नगर निगम के सभागार कक्ष में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपमहापौर प्रकाश सेठ ने की। बैठक में गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति समेत निगम क्षेत्र के 36 वार्ड के वार्ड पार्षद मौजूद थे। बैठक में शहर को सुंदर बनाने को लेकर उपस्थित वार्ड पार्षदों ने अपने अपने विचार प्रकट किए। साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास, टोल टैक्स वसूली समेत कई मुद्दे पर गहन चर्चा की गई। इस बाबत विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने कहा कि बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। वार्ड पार्षदों ने जो प्रस्ताव रखा, उसे पूरा करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। कहा कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र को सुंदर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाई जाएगी।
वहीं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत HLMC से स्वीकृति हेतु योजनाओं के चयन पर भी चर्चा हुई, जिसमे कई प्रस्तावों पर सहमति बनी। शहर की व्यस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में हुई परेशानियों पर सभी वार्ड पार्षदों के साथ चर्चा हुई।
राज्य सरकार के नुमाइंदगी के तौर पर गिरिडीह के माननीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस बैठक में योजनाओं का चयन में खर्च होनेवाली राशि सरकार से उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी ली। साथ ही उन्होंने पूर्व की तरह सभी वार्ड पार्षदों को 2-2 मजदूर देने की सिफारिश की।
साथ ही 6 नए वार्डों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। मुख्य रूप से पानी की समस्या, लाइटिंग, तालाब का सुंदरीकरण, नदी तट की उपयोगिता के बेहतरीकरण पर बल दिया।