गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में जल्द बनेगा नगर निगम का नया हाईटेक भवन

Share This News
गिरिडीह नगर निगम के नए भवन के नक्शे की स्वीकृति नगर विकास मंत्रालय ने दे दी है। नगर विकास मंत्रालय डीपीआर तैयार करने की प्रकिया में भी जुट गया है। अगर डीपीआर जल्द बनकर आ गया, तो नगर निगम के नए भवन का निर्माण कार्य भी जल्द शुरु कर दिया जाएगा। फिलहाल पूरा नगर निगम शहर के बस पड़ाव स्थित लाईवलीहुड के कार्यालय में संचालित होगा। जो नक्शा नगर विकास मंत्रालय ने गिरिडीह नगर निगम को भेजा है, उसके अनुसार प्रस्तावित भवन छह मंजिला होगा और हर तल्ला हाईटेक होगा।
भवन में ग्रांउड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही आम लोगों के सहयोग के लिए जनसुविधा केन्द्र होगा।
पहले तल्ले में मेयर, नगर आयुक्त के अलग-अलग केबिन होंगे। इसी पहले तल्ले में एक हाईटेक सभाकक्ष भी होगा। दूसरे तल्ले में डिप्टी मेयर, उप नगर आयुक्त के केबिन होंगे। साथ ही निगम के स्टेडिंग कमेटी का भी सभाकक्ष होगा।
नगर विकास मंत्रालय ने भविष्य को देखते हुए इस हाईटेक भवन में एक साथ 52 वार्ड पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की है। छठे और अंतिम तल्ले में एक बड़ा मल्टीपर्सस मींटिग हॉल होगा। जिसमें निगम बोर्ड की बैठक होगी और इसी तल्ले में सेन्ट्रल रिकार्ड रूम का निर्माण भी किया जाएगा। जाहिर है कि दशकों पुराना नगर निगम का भवन आने वाले दिनों में नए भवन का शक्ल लेगा। तो निगम की बड़ी आबादी को इसे फायदा मिलेगा।