गर्मी को देखते हुए गिरिडीह शहरी क्षेत्र में उत्पन्न जलसंकट का समाधान और शहरवासियों को सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारी में नगर निगम जुट गया है। गुरुवार को उप मेयर प्रकाश राम ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और कई निर्देश दिए। शहर में 40 स्थानों पर डीप बोरिंग कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जाएगा।
प्रत्येक डीप बोरिंग की लागत करीब 14 लाख रुपये होगी। बताया गया कि डीप बोरिंग कराने से संबंधित प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया था। वहां से स्वीकृति मिल गई है। अब शीघ्र ही टेंडर कर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। उप मेयर ने खराब चापाकलों, जलापूर्ति पाइप लाइन की स्थिति, लिकेज सहित सुचारू जलापूर्ति में उत्पन्न अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साईं कंस्ट्रक्शन को सभी प्लांटों के खराब मोटर की शीघ्र मरम्मत करा लेने का निर्देश दिया। कहा कि प्लांटों में सभी मोटर को दुरुस्त रखें, ताकि किसी भी स्थिति में जलापूर्ति बाधित न हो।