Site icon GIRIDIH UPDATES

गर्मी को देखते हुए शहर में उत्पन्न जलसंकट के समाधान और सुचारू रूप से जलापूर्ति करने की तैयारी में जुटा नगर निगम

Share This News

गर्मी को देखते हुए गिरिडीह शहरी क्षेत्र में उत्पन्न जलसंकट का समाधान और शहरवासियों को सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने की तैयारी में नगर निगम जुट गया है। गुरुवार को उप मेयर प्रकाश राम ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और कई निर्देश दिए। शहर में 40 स्थानों पर डीप बोरिंग कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर निकाला जाएगा।

प्रत्येक डीप बोरिंग की लागत करीब 14 लाख रुपये होगी। बताया गया कि डीप बोरिंग कराने से संबंधित प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा गया था। वहां से स्वीकृति मिल गई है। अब शीघ्र ही टेंडर कर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। उप मेयर ने खराब चापाकलों, जलापूर्ति पाइप लाइन की स्थिति, लिकेज सहित सुचारू जलापूर्ति में उत्पन्न अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साईं कंस्ट्रक्शन को सभी प्लांटों के खराब मोटर की शीघ्र मरम्मत करा लेने का निर्देश दिया। कहा कि प्लांटों में सभी मोटर को दुरुस्त रखें, ताकि किसी भी स्थिति में जलापूर्ति बाधित न हो।

Exit mobile version