गिरिडीह झारखण्ड

नगर निगम के नए हाईटेक भवन के लिए पुराने कार्यालय को तोड़ने का काम लगभग पूरा

Share This News

गिरिडीह नगर निगम को हाईटेक भवन देने की कवायद तेज हो गई है। नए हाईटेक भवन निर्माण के लिए टावर चौक स्थित पुराने भवन को तोड़ने का काम जोरशोर से चल रहा है। पुराने भवन के कई हिस्सों को तोड़ा भी जा चुका है। इसी जमीन पर अब नया भवन बनेगा। विभागीय सूत्र की मानें तो भवन में ग्रांउड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी और आमलोगों के सहयोग के लिए जनसुविधा केन्द्र होगा।

पहले तल्ले में मेयर, नगर आयुक्त के अलग-अलग केबिन होंगे। पहले तल्ले में ही हाईटेक सभाकक्ष भी होगी। दूसरे तल्ले में डिप्टी मेयर, उप नगर आयुक्त के केबिन होंगे। निगम की स्टेंडिंग कमेटी के लिए भी सभाकक्ष होगी। आपको बता दे कि गिरिडीह नगर निगम का हाईटेक भवन 23 करोड़ 04 लाख रुपए से बनेगा, जो कि छह मंजिला होगा। फिलहाल नगर निगम कार्यालय बस स्टैंड रोड में इनडोर स्टेडियम के बगल में शिफ्ट कर दिया गया है नया भवन बनने तक वही से निगम का सारा काम किया जाएगा।