गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में गंदगी से मिलेगी निजात, निगम क्षेत्र में लगेंगे स्टील के 150 नए डस्टबिन

Share This News

गिरिडीह नगर निगम पूरे शहर में क्लीन गिरिडीह स्कीम के तहत स्टील के 150 नए डस्टबिन लगा रही है। हरे और ब्लू रंग से चिपकाए गए स्टीकरों के इन डस्टबिनों को शहरी क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों के अलावा विभिन्न मार्केट क्षेत्रों में रखा जाएगा।

गिरिडीह नगर निगम की उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी ने बताया कि साफ- सफाई व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने के लिए निगम ने पूरे शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन लगाने की तैयारी की है। डस्टबिन लगाने का यह कार्य एक-दो दिन में शुरु हो जाएगा। कार्यकारी एजेंसी के द्वारा यह डस्टबिन लगाया जाएगा। यह एजेंसी आगे इसकी देखरेख भी करेगी। डस्टबिन में जमा कचरा को हर दिन कूड़ा वाहन से उठा लिया जाएगा।