Site icon GIRIDIH UPDATES

दुर्घटना से बचाव के लिए नागरिक विकास मंच ने किया सड़क मरम्मती की मांग

Share This News

जमुआ- गिरिडीह मुख्य मार्ग के बोडो चौक से जीडी बगड़िया अस्पताल, नया कार्मेल स्कूल ससांग बेड़ा कॉलोनी बिरहोर छात्रावास एवं बेड़ा होते हुए माथाडीह जाने वाली सड़क जर्जर एवं ध्वस्त हो गई है।

 इस सड़क का निर्माण को लेकर आज शुक्रवार को नागरिक विकास मंच के संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा के विनय सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिंहा, भाजपा जिला युवा महामंत्री अंशु सिंह, समेत मंच के उपाध्यक्ष वासुदेव राम, शैलेंद्र सिंह सहित काफी नागरिकों ने स्थल पर पहुंचकर सड़क निर्माण हेतु प्रदर्शन किए। 

     विनय सिंह ने बताया कि जिले का महत्वपूर्ण विद्यालय कार्मेल स्कूल व कई विद्यालय एवं जमुआ जाने वाली मुख्य सड़क है जिसमें आए दिन टोटो- मोटर साइकिल गिर जाते हैं तथा बच्चों सहित अन्य नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम या पथ निर्माण विभाग तथा जिला प्रशासन इस प्रकार की शहर में जितने सड़क खराब है जहां दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है उसे चिन्हित कर जनता के समस्या को देखते हुए शीघ्र आवश्यकतानुसार मरमत्ती या निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। भाजपा जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा ने कहा कि इस सड़क में अस्पताल कार्मेल स्कूल और बिरहोर छात्रावास जैसी संस्थाएं हैं लेकिन विभाग और जिला प्रशासन का ध्यान इधर नहीं है झारखंड में इस प्रकार जनसमस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है सिर्फ घोषणा होती है कुछ दिन पहले कहा गया था की बाईपास सड़क का निर्माण एवं उसरी नदी पर पुरानी पुल निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं होना चिंता का विषय है।

 भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर है अन्य समस्याओं के साथ इस सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने या आवश्यकतानुसार नया निर्माण कार्य कराने की मांग करती है।

 भाजपा युवा जिला महामंत्री अंशु सिंह ने बताया यह सड़क विगत तीन-चार वर्षों से खराब है लेकिन इस पर काम नहीं कराने चलते हजारों हजार नागरिकों को कठिनाई हो रही है यदि शीघ्र इस पर कार्य नहीं कराया जाएगा तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जवाबदेही जनता को नहीं होगी।

 मौके पर बिरजू सिंह, राजन कुमार, संजय वर्मा, अविनाश सोनकर, वासुदेव राम चंद्रवंशी, रामदुलार पांडे, मनीष, राहुल तांती, आशीष कुमार, अभय कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय नागरिक थे।

Exit mobile version