गिरिडीह नगर निगम के नए भवन निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी है। वर्तमान में टावर चौक के समीप जिस जगह पर निगम का कार्यालय है उसे तोड़कर नया भवन का 7 मंजिला भवन बनाया जाना है। जिसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। फिलहाल नगर निगम का काम काज न्यू सर्किट हाउस के सामने बंद पड़े लाइवलीहुड कार्यालय से संचालित होगा। लिहाजा तत्काल उसकी मरम्मति व रंगरोगन कर 15 दिन पहले से ही उसमें शिफ्टिंग की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
उम्मीद है कि अगले तीन चार दिनों में नगर निगम का पुराना कार्यालय पूर्णत: खाली हो जाएगा और पांचवें दिन से उसका समतलीकरण भी शुरू हो जाएगा। गिरिडीह समाहरणालय बिल्डिंग निर्माण करने वाली विख्यात मेसर्स निरंजन राय कंस्ट्रक्शन को ही इस भवन के निर्माण की जिम्मेवारी सरकार ने दी है।