Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह नगर निगम परिसर के दुकानदारों पर लटका खतरे का बदल, प्रभारी मेयर को सौपा ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह नगर निगम कार्यालय अपने पुराने भवन और दुकानों को तोड़कर नया भवन बनाने जा रहे है। इसी को लेकर नगर निगम परिसर में किराए पर रह रहे 22 दुकानदारों पर खतरा मंडरा रहा है। इसी को लेकर दुकानदारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज गिरिडीह नगर निगम के प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ व उपनगर आयुक्त रोहित कुमार के नाम एक ज्ञापन दिया और बनने वाले नगर निगम के नए भवन में भी उन्हें दुकान आवंटित करने की मांग की।

इस दौरान प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि उन्हें कहीं न कहीं स्थान दिया जाए ताकि वो अपना जीवन यापन कर सके। वहीं ज्ञापन देने के लिए सुधीर अग्रवाल, प्रदीप बरनवाल, धीरज केशरी, विजय लाल, शुशांत रॉय, मो. रुस्तम, विकास कुमार, अजय कुमार गुप्ता, तौफीक समेत कई दुकानदार नगर निगम पहुँचे और ज्ञापन सौंपा।

Exit mobile version