सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत आज शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ होगी। शनिवार को खरना है। जिले में पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गुरुवार काे श्रद्धालुओं ने नहाय-खाय की तैयारी के लिए बाजार पहुंच कर लौकी, चने की दाल, अरवा चावल आदि की खरीदारी की। छठ महापर्व में आस्था के साथ स्वच्छता और शुद्धता का अधिक ख्याल रखा जाता है।
व्रती स्नान-ध्यान के बाद चार दिवसीय व्रत का संकल्प लेंगे। इसके बाद चावल, चने और कद्दू की दाल, कद्दू की सब्जी तैयार कर उसका भोग लगाएंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे।