Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में नहाय खाय के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व

Share This News

भगवान भास्कर के आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ गिरिडीह में नहाय खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया है। लोक आस्था के महापर्व छठ के प्रथम दिन पूरे गिरिडीह जिले में वर्तियों ने स्नान एवं सूर्य उपासना के साथ नहाय-खाय की रस्म पूरी की। नहाय खाय के दौरान अरवा चावल का भात, चने और कद्दू की दाल, कद्दू की सब्जी का भोग लगाया व इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया।

सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर शनिवार को निर्जला उपवास रखकर खरना किया जाएगा। खरना में दूध, अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर एवं रोटी का भोग लगाया जाएगा। खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो जाएगा जो कि 30 अक्टूबर की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा।

Exit mobile version