गिरिडीह: नकली शराब बनाने के सामान के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
giridihupdates
Share This News
बीते कुछ महीनों से गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाकर बेचने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद इस घटना को एसपी ने गंभीरता से ली। इस कांड का उद्भेदन करते हुए शनिवार को छापेमारी की टीम ने शराब बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी एसपी अमित रेनू ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो, थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक जैना बालमुचू और सशस्त्र बल के साथ डुमरी के कानाडीह गांव में सुरेश सोरेन एवं अरविंद सोरेन के घर पर छापेमारी की गई। इस क्रम में पुलिस ने दोनों के घरों से छापेमारी के द्वारा अवैध रूप से निर्मित अंग्रेजी शराब 375ml की 70 पेटी, कैरेमल कॉलर 5 लीटर, 4 गैलन स्प्रिट, 200 पीस रेपर समेत शराब बनाने से संबंधित कई सामानों को बरामद किया गया। पुलिस ने इस क्रम में घटनास्थल से सुरेश सोरेन एवं अरविंद सोरेन को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधियों ने बताया कि यह कारोबार जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासाख निवासी शराब माफिया राजेश वर्मा का है।