भाकपा माओवादियों की ओर से गुरुवार को झारखंड-बिहार बंद का आह्वान किया गया है। अपने आंदोलन का खौफ पैदा करने के लिए प्रतिबंधित संगठन ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है । इसके तहत गिरिडीह जिले में धनबाद-गया रेलखंड के अंतर्गत सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी और चौधरीबांध के बीच में नई दिल्ली- हावड़ा रेल लाईन के अप और डाउन ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया गया । इसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया । बताया जाता है कि रात लगभग 12:15 बजे नक्सलियों का दस्ता इस इलाके में पहुंचा। रेल पटरी पर पोल संख्या 334/13 व 14 के बीच विस्फोट कर ट्रैक को उड़ा दिया। इस दौरान मौके पर प्रतिरोध दिवस व बंदी का पर्चा भी छोड़ा गया । गुरुवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद सरिया-बगोदर व जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है । इसके अलावा रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। इसे पूरा कर लिया गया है।
इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित घटना के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। गंगा दामोदर एक्सप्रेस चौधरीबांध स्टेशन पर,जोधपुर हावडा एक्सप्रेस हजारीबाग रोड स्टेशन पर ,हटिया इस्लामबाद एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन पर तथा हावडा मुम्बई मेल, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रूकी रहीं। स्थिति को सामान्य करने के प्रयास के तहत रेलकर्मियों द्वारा पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद इसे पूरा कर लिया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन फिर प्रारंभ हुआ।