Site icon GIRIDIH UPDATES

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Share This News
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन गिरिडीह जिला इकाई की और से केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण करने की घोषणा के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह जिले के समस्त बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह शाखा के समक्ष सरकार के जनविरोधी नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी किया गया। इस दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार ने अपने बजट भाषण में बीमा कंपनियों में एफडीआई को 49% से बढ़ाकर 74% तक बढ़ाए जाने की घोषणा की थी।
और आईडीबीआई बैंक समेत 2 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक तथा एक सामान्य बीमा कंपनी का भी निजीकरण करने की घोषणा की थी। लेकिन अब केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की संस्था को निजी हाथों में बेचने की कोशिश कर रही है। इसी के विरोध में यू एफ बी यू के द्वारा पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है। इसी केंद्र सरकार के विरोधी नीति को लेकर 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जाएगा। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया, दिलीप कुमार, पविक्य पवन, बेजामिन मुर्मू, उदय मुर्मू, चंद्र प्रकाश, राकेश पांडेय, नवीन कुमार के अलावे काफी संख्या में बैंककर्मी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Exit mobile version