Site icon GIRIDIH UPDATES

घर मे तैयार हो रहा था नशे का सामान, गिरिडीह उत्पाद विभाग-पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई

Share This News

होली से पहले अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई तेज हो गई है। गिरिडीह के मुफ्फसिल इलाके के गड़रमा में उत्पाद विभाग और मुफ्फसिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। इसमें 500 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया। मौके पर मिले 10 क्विंटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया।यह कार्रवाई शनिवार को की गई। हालांकि कार्रवाई की जानकारी मिलने ही कारोबार में लगे शराब माफिया मौके से फरार हो गए। उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब तैयार की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने अपने घर के अंदर ही अवैध शराब भट्‌ठी खोल ली थी। यह शराब बचाने के अलावा बेचने का काम करते थे। होली में शराब की अधिक खपत के अनुसार के आधार पर इन लोगों ने बड़े पैमाने पर कच्चा माल एकत्र कर रखा था। कार्रवाई में पुलिस ने दशरथ मंडल, रामचंद्र मंडल, प्रेम मंडल, घनश्याम मंडल, बसंत मंडल, कमल मंडल, बुधन मंडल, सुरेंद्र मंडल, लखन मंडल के घर में छापेमारी की और अवैध शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया। छापेमारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय, मुफ्फसिल थाना के एसआई सत्यदीप कुमार , एएसआई अनिल उरांव व दलबल के साथ मौजूद थे।

Exit mobile version