आज गिरिडीह अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के द्वारा गिरिडीह अनुमंडल में अवैध ढंग से बालू उठाओ एवं कोयला चोरी के साथ अवैध खनन को रोकने के लिए एवं उनकी उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के द्वारा गिरिडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l
मौके पर इंटक के युवा अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास, सचिव सुल्तान अंसारी एवं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी मो सरफराज अंसारी उपस्थित थे l
ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से देश के हर राज्यों में सामाजिक क्षेत्र में खास करके लोक उपक्रम को बचाने वाले लोगों को इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में गिरिडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया है जिस प्रकार उन्होंने कोयला चोरी रोकने एवं अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की कोशिश की है l मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने भी अपनी तरफ से बातें रखी l