Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो लोगों ने लिया भाग

Share This News

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत रूप से उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, गिरिडीह के नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉक्टर विमल कुमार, बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय समेत अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों ने अपने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपने लंबित मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन करवाया. इस बाबत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी आज के दिन पूरे देश भर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के बाद होने वाले विवाद को यहां पर आसानी से हल किया जाए, साथ ही विभिन्न लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा कर लोगों को राहत दिलाने का काम किया जाता है.

उन्होंने बताया कि इस बार भी राष्ट्रीय लोक अदालत में की संख्या में लोगों ने अपने समस्याओं का समाधान करवाया है. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने भी कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत से काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं का समाधान करवा पा रहे हैं, जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी समय पर अपने स्तर से से लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहती है.

Exit mobile version