गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर किया प्रतियोगिता का आयोजन

Share This News

स्कॉलर बीएड कॉलेज, गिरिडीह द्वारा अभ्यास शिक्षण के दौरान 2019-21 के प्रशिक्षुओं ने गिरिडीह के मकतपुर उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं ने छात्रों का उत्साह बढ़ाने को लेकर स्लो साइकल रेस एवं फ़्रॉग जम्प रेस आदि जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सफल प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर लालशंकर पाठक और सहायक शिक्षक चंदन कुमार सिंह, सुनील कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।
इसी आयोजन के तहत खेल के महत्व तथा मानसिक और शारीरिक विकास में खेल का योगदान विषय पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक वेबिनार का आयोजन भी किया गया।
जिसमे निधि, संदीप, सीमा, पंकज, ज्योतिष,बबली, अजीत,साधना, सकलदेव आदि प्रशिक्षुओं का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन मकतपुर के प्रिंसिपल डॉ लाल शंकर पाठक द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने खेल के महत्व खेल के पारंपरिक व्यवस्था और खेल के हमारे मानसिक और शारीरिक विकास में क्या योगदान है इससे संबंधित बातें बताई साथ ही स्कूल के सहायक शिक्षक चंदन ने भी स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षुओं की सराहना करते हुए खेल दिवस पर खेल के महत्व से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को कहा।