खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के चयनित तीन खिलाड़ी कोटा राजस्थान के लिए रवाना

Share This News

राजस्थान के कोटा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28 से 31 मार्च तक होने वाले 36वा सब-जूनिर और 5वा कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह के तीन चयनित खिलाड़ी कोटा राजस्थान के लिए रवाना हुए।
गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 28 से 31 मार्च 2022 तक राजस्थान के कोटा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले 36वा सब-जूनिर और 5वा कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह के तीन चयनिय खिलाड़ी सब-जूनिर वर्ग के अंडर 18 किलोग्राम में काव्य सिंह ,अंडर 20 किलोग्राम में नव्या सिंह और कैडेट वर्ग के अंडर 52 किलोग्राम में अनिता कुमारी कोच रोहित राय और टीम मैनेजर विनीत पंडित के साथ आज गिरिडीह से कोटा के लिए रवाना हुई उनके कोटा रवाना होने के पूर्व भारी संख्या में गिरिडीह के ताइक्वांडो खिलाड़ी न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर अपनी सुभकामना के साथ उन्हें कोटा के लिए रवाना किए।

महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया की इन तीनो खिलाड़ीयो ने पूर्व में हजारीबाग में हुए हुए राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतिगिगीता में अपने-अपने आयु और वजन भार में पदक जीत कर अपना स्थान झारखंड टीम में बनाने में कामयाब रही थी
जिसके निमित ही ये सभी खिलाड़ी झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खेलने जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसमें से नव्या सिंह और काव्या सिंह जुड़वा बहने है और सीसीएल डीएभी की छात्रा हैं वही अनिता कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय की छात्रा है।

उन्होंने कहा कि ये तीनो खिलाड़ी काफी अनुभवी है और जिस प्रकार ये सभी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर अपना परचम लहराई है और गिरीडीह जिला का नाम रौसन की है उसी प्रकार अब ये तीनो खिलाड़ी इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी पदक जीत कर जिला के साथ साथ पूरे झारखंड का नाम रौसन करेगी।
वही कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय की वार्डन अर्चना कुमारी ने बताया की विद्यालय की छात्रा का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए होने से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है उन्होंने विस्वाश जताया कि ये वहाँ भी पदक जीत कर विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले का नाम रौसन करेगी।
गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सुमिर कुमार शर्मा,डॉ विकास लाल, मनोहर वर्मा,आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार,बिरजू बर्मा तथा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन अर्चना कुमारी ,सह-वार्डन अमन जहान,शिक्षिका परिणीता बाड़ला,सुनीता कुमारी,ललिता बाड़ा, लेखापाल पंकज कुमार वही सीसीएल डीएवी के प्रिंसिपल भैया अभिनव कुमार खेल शिक्षक सपन बनर्जी ने इन्हें अपनी सुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दी।