Site icon GIRIDIH UPDATES

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए गिरिडीह जिला से संजीव कुमार समेत तीन शिक्षकों का चयन

Share This News

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों के विशेष योगदान के फलस्वरूप पुरस्कार से सम्मानित करती है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए गिरिडीह जिला की चयन समिति जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर , राज्य पर्यवेक्षक जागो चौधरी अवर सचिव स्कूली शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग , उपायुक्त गिरिडीह द्वारा नामित शिक्षाविद् प्राचार्य डा. अनुज कुमार आर. के. महिला कॉलेज गिरिडीह ने गिरिडीह जिला से तीन शिक्षकों की अनुशंसा राज्य को समर्पित की है।

गिरिडीह जिला से उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह, गिरिडीह के सहायक शिक्षक संजीव कुमार को जिला से प्रथम स्थान पर रख कर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए राज्य को अनुशंसा दो शिक्षकों रामदेव प्रसाद वर्मा और परमानंद महतो के साथ की गई है। गिरिडीह जिले से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए गिरिडीह जिला से संजीव कुमार समेत तीन शिक्षकों का चयन किया गया है।

ज्ञात है कि शिक्षक संजीव कुमार अपने नृत्य, गीत एवम् अभिनय क्षमता के अनुकूल वातावरण तैयार कर आनंददायी शिक्षा के विशेष योगदान के लिए झारखण्ड में चर्चित रहें हैं। इसके पूर्व वर्ष 2018 एवम् वर्ष 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जिला स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार की अनुशंसा की गई थी। कोरोना काल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने फलस्वरूप स्कूली शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग द्वारा जिला स्तर पर पिछले साल सम्मानित किया गया था। विद्यालय परिवार के साथ जिला के सभी शिक्षकों की शुभकामनाएं जिला के चयनित शिक्षकों के साथ है।

Exit mobile version