सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार की शाम को पुलिस प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी के तहत मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। इस मार्च पास्ट में मुख्य रूप से डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह, नगर थाना के प्रभारी थानेदार भिखारी राम, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के अलावे जिला पुलिस और आईआरबी के तमाम पदाधिकारी और जवान शामिल हुए।
सभी पुलिस पदाधिकारी शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान में पहुंचे और यहां से फिर बैंड पार्टी के साथ पुलिस प्रशासन के जवानों ने मार्च पास्ट निकाला। यह मार्च पास्ट शहरी क्षेत्र के झंडा मैदान से निकलकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए बड़ा चौक पहुंची। इस दौरान पूरे रास्ते में बैंड परेड ने सारे जहां से अच्छा के धुन पर पुलिस के जवानों के द्वारा मार्च पास्ट से पूरा माहौल देशभक्ति की रंग में रंग गया।
इस बाबत डीएसपी संजय राणा ने बताया कि आज देश भर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज पुलिस प्रशासन की ओर से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए गए मार्गों पर चलकर ही देश का विकास संभव है।
उन्होंने युवाओं से वल्लभभाई पटेल के बताए गए मार्गों पर चलने का आह्वाहन किया और कहा की उन्होंने जिस तरह से वल्लभ भाई पटेल ने जाति-धर्म से ऊपर उठ कर देश की अखंडता और एकता को मजबूत करने का काम किया है इसी का नतीजा है कि आज हम अपने देश में आजादी का जश्न मना रहे हैं।