जमुआ:- विकाश यादव
राष्ट्रीय सेना के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण मिले पीड़ित परिवार से बीते शुक्रवार दिन देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम गादिकला मे तीन बच्चियों की मृत्यु हो गई थी उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहे कि उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा कहा फॉरेस्ट विभाग का रवैया ठीक नहीं है जितना जल्दी हो सके यह माइंस गड्ढा भरा जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए अनाथा राष्ट्रीय यादव सेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें साथ ही ग्राम गादीकला में पूरे ग्राम और रविदास परिवार से विवादित जमीन संबधित जल्द ही समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं जो यदुवंशियों के उपर गलत तरीके से एससी एसटी ऐक्ट लगाकर फंसाया गया है उसपर पहल करने की माँग किया जा रहा है मौके जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र यादव जिला कार्यसमिति सदस्य नागेश्वर यादव ज़िला छात्र मंत्री सुभाष यादव पूरन यादव पिंटू यादव देवरी प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू यादव प्रवीन यादव प्रकाश पुजारी पिंटू यादव राजेंद्र यादव लालू यादव ग्रामीण सदस्य रामेश्वर यादव हरिहर यादव राजेश यादव मुरली स्वर्णकार लछमन स्वर्णकार राजेश यादव विकाश यादव किशोर यादव एवं इत्यादि लोग उपस्थित थे।