भारत सरकार की संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा हरियाणा के हिस्सार शहर के ओएसजीयू यूनिवर्सिटी में 14 से 16 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद के तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवा सांसद के रूप में झारखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व विभावि हजारीबाग अंतर्गत गिरिडीह कॉलेज के छात्र अंकित राज ने किया। अंकित के बेहतर प्रदर्शन पर उपराज्यपाल रह चुकी किरण बेदी की सलाहकार पूनम गोयल के द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। बता दें कि अंकित ने राष्ट्रीय स्तर पर सांसद प्रतियोगिता में हरियाणा में जीएसटी के पक्ष में अपने मंतव्य को प्रमुखता से रखा।
सदन में लोकसभा स्पीकर के समक्ष में इस बिल के पक्ष में रहते हुए पक्ष के सांसद साथियों के सहयोग से बिना किसे विरोध के पास कराने में भूमिका निभाई। अंकित ने कहा कि एक कर एक देश ये हमारी राष्ट्र की जरूरत बन चुका है, बिना जीएसटी लागू किये हम एक मजबूत राष्ट्र बनाने के संकल्प को कभी पूरा नहीं कर सकते है। युवा सांसद अंकित राज को सम्मानित करने पूनम गोयल, ओएसजीयू यूनिवर्सिटी के चांसलर पुनित गोयल, वाइस चांसलर एनपी कौशिक, प्रो वीसी डॉ अजय पोद्दार, चौधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्टार एस के महेता आदि ने अंकित को सम्मानित करने के साथ बधाई भी दी।