Site icon GIRIDIH UPDATES

ट्रेनिंग पूरा होने पर नवभारत जागृति केंद्र ने युवक युवतियों को दिया प्रमाण पत्र

Share This News

नवभारत जागृति केंद्र द्वारा रोजगार ट्रेनिंग सेंटर चलाया जाता है 3 माह की ट्रेनिंग पूरा होने पर सभी ट्रेनिंग लेने वाले युवक युवतियों को प्रमाण पत्र दिया गया। बताया गया कि 127 युवक युवतियों को प्रमाण पत्र दिया गया जो चार विभिन्न ट्रेड (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट ,ब्यूटीशियन, अकाउंट इंस्टिट्यूट टैली, तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर) ट्रेड शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में आए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार सिंह जी( स्टेट प्रोग्राम मैनेजर )के द्वारा कार्यक्रम की पूरी जानकारी डिटेल में दी गई। कार्यक्रम मे सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह , BED की शिक्षिका विनीता कुमारी, डॉ अशोक कुमार वर्मा (V सिटी हॉस्पिटल के संचालक) और समाज सेवी मनीष कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में रोजगार ट्रेनिंग सेंटर की संचालिका रूमाना अजमत, रणवीर कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विशाल वर्मा,रोसलिन टूडू एवं पूनम ठाकुर आदि उपस्थित थे ।

Exit mobile version