गिरिडीह झारखण्ड

व्हट्टी बाजार झाड़ी में मिला नवजात शिशु मुहल्ले वालों ने पहुंचाया अस्पताल, नवजात के परवरिश के लिए उलझे कई लोग

Share This News
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार स्थित एक झाड़ी में बुधवार सुबह एक नवजात मिला। नवजात के शरीर में झाड़ी का कांटा चुभा हुआ था। स्थानीय लोगों ने नवजात के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा की झाड़ी में एक नवजात पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया। नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। बच्चे की परवरिश करने को लेकर कई परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए और आपस में ही उलझने लगे। इस दौरान जैसे ही अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को देने लगे।
इसी दौरान मौका पाकर नवजात को अस्पताल पहुंचाने वाले परिवार के लोग उक्त बच्चे को वहां से लेकर भागने लगे। इस दौरान अस्पताल के बाहर बच्चे के लिए छीना झपटी शुरू हो गई। आनन-फानन में एक महिला व पुरुष नवजात को गोद में उठाकर बाइक में बैठकर वहां से निकल लिए। इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नवजात के पूरे शरीर में झाड़ी का कांटा चुभा हुआ था। जिस वजह से नवजात काफी रो रहा था। उन लोगों ने कहा कि इंसानियत का परिचय देते हुए नवजात को अस्पताल पहुंचाने का काम किया।