आईसीयू निर्माता एजेंसी सिपाका के सहयोग से शुक्रवार को गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में आईसीयू सेवा का उद्घाटन प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा, एसपी अमित रेणु और सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने दीप जलाकर किया।
इस दौरान नवजीवन नर्सिंग होम की प्रबंध निदेशक स्वाति बगेड़िया ने जानकारी देते हुए कहा कि सिपाका के सहयोग से नर्सिंग होम में आईसीयू सेवा बेहद किफायती दर पर उपलब्ध होगा. क्योंकि चेन्नई के चिकित्सक डा. रुद्रा अपनी टीम के साथ नर्सिंग होम में सेवा देने को तैयार है और इसके संचालन में सिपाका का सहयोग भी पूरा रहेगा। प्रयास होगा कि आपात हालात में आने वाले मरीजों को इस सेवा से कोई परेशानी नहीं हो।