गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना के बीच गिरिडीह में शुरू हुई नवरात्रि पूजा, पहले दिन मां शैलपुत्री हुई आराधना

Share This News
कोरोना महामारी के बीच आज से गिरिडीह में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि पूजा प्रारंभ हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आज विभिन्न मंदिरों व घरों में नवरात्र पूजा की शुरुआत कलश स्थापित कर की गई। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गिरिडीह में पूजा समिति और कमेटी ने मंदिरों में पूर्ण रूप से कोरोना प्रोटोकॉल की व्यवस्था की हुई है।
सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही बिना मास्क के मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। गिरिडीह छोटी काली मंडप पूजा कमिटी के दीपक यादव ने बताया कि चैती नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गई। इस दौरान शारिरिक दूरी के साथ लोग पूजा कर रहे है वही मंदिर प्रांगण में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।