Site icon GIRIDIH UPDATES

भण्डारीडीह में हुआ दस्तारबंदी कुरान शरीफ हिबज़ करने वाले को तोहफे देकर नवाजा गया

Share This News
बुधवार को भण्डारीडीह के जामा मस्जिद मदरसा रशीदुल उलूम का दस्तारबंदी व इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड परदेस के जमीयत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी जनाब मुफ्ती मोहम्मद शहाबुद्दीन कासमी और जमीयत उलेमा के सदर मौलाना मोहम्मद अकरम कासमी एवं जिले के सेक्रेटरी मौलाना मोहम्मद रुस्तम कासम मौजूद थे यह कार्यक्रम गिरिडीह जिले के शहरे काजी मोहम्मद शमशुल हक के सदारत मैं हुई इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुरान पाक दुनिया की सारी किताबों में से सबसे अच्छी किताब है और यह पूरी दुनिया के लिए नसीहत देने वाली है
मुसलमानों को चाहिए कि कुरान शरीफ की तिलावत रोज अपने अपने घरों में जरूर करें और अपने बच्चों को कुरान शरीफ की तालीम हर हाल में दिलाएं ताकि आने वाले नस्ल को इस्लाम की जानकारी और बड़े छोटों की तमीज हो जाए कुरान पाक पूरी इंसानियत के लिए भलाई और भाई चारा का सबक देती है इसलिए सभी लोगों को आपस में सभी धर्मों का एहतराम करते हुए मिलजुल कर रहना चाहिए आए हुए वक्ताओं ने कहा कुरान अल्लाह की किताब है
इसमें किसी तरह की कोई तब्दीली नहीं हो सकती है इसकी हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह ताला ने खुद अपने जिम्मे ली है यही वजह है के छोटे-छोटे बच्चे भी पूरे कुरान को हिब्ज कर लेते हैं और एक साथ बगैर देखे पूरे कुरान को सुना सकते हैं वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कारी मोहम्मद मुस्लिम मौलाना मो शालिम कासमी भण्डारीडीह अंजुमन इस्लाहुल मोमिनीन के सदर मोहम्मद तसलीम सेक्रेटरी मोहम्मद मुदस्सीर रियाज सरपरस्त मोहम्मद शाकिर खान मदरसा के मोहतमिम मोहम्मद मुख्तार आलम मदरसा के उस्ताद मौलाना याकूब साहब कासमी और कारी मोहम्मद सदाकत मदरसा के सदर मोहम्मद अफाक नौशाद सेक्रेटरी मोहम्मद शाहिद इकबाल खजान सिंह मोहम्मद रियाज मोहम्मद मोहम्मद खुर्शीद केलावे अन्य लोग उपस्थित थे
Exit mobile version